कब्रों को बचाने के लिए इस देश में लगा आपातकाल

सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन अफ्रीका के एक देश में कुछ इसी तरह की परिस्थितियां है । दरसल इस देश में लोगो को नशे की लग इस हद तक हो गई है कि वे इसके लिए कुछ भी करने को तैयार है और इसी तरह पिक्चर में आता है ‘KUSH’

कुश है क्या ?

कुश एक प्रकार का केमिकल से बना ड्रग है जिसमें गांजा ,चरस जैसे तत्वों के साथ कई केमिकल और मृत लोगो की हड्डियों का पाउडर भी मिलाया जाता है जिससे इस ड्रग की पोटेंसी (ड्रग की शक्ति) कई हद तक बढ़ जाती है ।

लेकिन आपातकाल क्यों ?

दरअसल,अफ्रीका के इस देश “SIERRA LEONE” में 60% ग्रामीण और 20% शहरी जनसंख्या गरीबी से जूझ रह है,यही कारण है कि यह की अर्थव्यवस्था और प्रशासन काफी नासाज है । युवा देश को विकास की ओर ले जाने की जगह हालातों से निराश होकर नशे की ओर बढ़ रहे है ।

2020 से 2023 के बीच इस ड्रग से जुड़े मरीजों की संख्या में 4000% इजाफा हुआ है। यह साफ साफ बताता है कि कितनी बड़ी मात्रा में जनसंख्या ’कुश’ का प्रयोग कर रही है और इसी के चलते लोग कब्रों में से हड्डियों को निकाल रहे है ताकि ड्रग का निर्माण किया जा सके ।

इन्हीं हालातों के कारण Sierra Leone के राष्ट्रपति Julius Maada Bio ने देश में आपातकाल की घोषणा की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *