ईरान ने किया इजराइल पर हमला,तीसरे विश्व युद्ध का खतरा ?

इजरायली सैन्य संगठनों की ओर से पुष्टि हुई है कि 13 अप्रैल 2024 को ईरान की ओर से लगातार 200 मिसाइलें और ड्रोन के द्वारा इजराइल पर हमला कर दिया है ।

गाजा,सीरिया, इराक,ईरान, यमन और वेस्ट बैंक लगातार इजराइल के विरूद्ध जंग जारी रखे हुए हैं

कहानी अब तक

इजराइल फिलिस्तीन का युद्ध कई महीनों से लगातार जारी है इसी बीच 2 अप्रैल 2024 को इजराइल ने सीरिया में मौजूद ईरान के दूतावास पर बमबारी की थी जिसमें ईरान के टॉप कमांडर समेत 11 लोगो की मौत की खबर आई थी जिसके जवाब में ईरान ने इजराइल को युद्ध की धमकी देते हुए सभी देशों को “Step Aside” यानी एक तरफ होने की हिदायत दी थी ।

उसके बाद …..

ईरानी दूतावास पर हमले के बाद इजराइल ने अपने देश में 28 देशों के सभी दूतावासों को बंद करा दिया था और कल यानी 13 अप्रैल 2024 को ईरान ने 200 मिसाइलों और ड्रोन के साथ इजराइल पर धाबा बोल दिया है ।

जानकारी के लिए बता दे, ईरान भारत की तरह अभी परमाणु बम बनाने में सफल नहीं हुआ है लेकिन उसके बहुत करीब है और इजराइल के पास पहले से बहुत परमाणु हथियार है अगर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल हुआ तो यह जंग बहुत घातक सिद्ध हो सकती है ।

तृतीय विश्व युद्ध का खतरा ?

रूस – यूक्रेन और इजराइल फलस्तीनी युद्ध के बाद मध्य – पूर्व से ईरान का युद्ध में शामिल होना तृतीय विश्व युद्ध के संकट को कई गुना बढ़ा देता है । कई देश जैसे जापान ,भारत ,अमेरिका आदि युद्ध की जगह विकास की ओर अधिक झुकाव दिखलाते है । ऐसे में ये देश नहीं चाहेंगे कि जल्दबाजी या किन्हीं अन्य कारणों के चलते उन्हें युद्ध में शामिल होना पड़े किन्तु यदि ईरान के बाद और देश युद्ध में शामिल होते है तो कई और अन्य देशों को भी मजबूरी में इस युद्ध में शामिल होना होगा ।

युद्ध विराम कैसे संभव ?

आवश्यकता है कि यूनाइटेड नेशन और ASEAN जैसे अंतरराष्ट्रीय समूह आपस में मिलकर इन मुद्दों का कुछ प्रभावी हल निकाले ताकि दुनिया को तृतीय विश्व युद्ध के संकट से निकाला जा सके ।

देश दुनिया और आस पास की समसामयिक खबरों के लिए जुड़े रहे thenewscast से ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *