ईरान के इसफहान शहर पर हमला, इजराइल चुप

ईरान के हमले के बाद इजराइल ने ईरान के इसफहान शहर पर ड्रोन अटैक किया है l इसफहान शहर में ईरानी सेना का एयरबेस है जो उसकी वायुसेना एवं परमाणु लैब के होने के कारण काफी महत्वपूर्ण है l

इस अटैक पर इजराइल का कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है लेकिन अमेरिका की इजराइल को शांत रहने कि हिदायत के बाद इसे इजराइल का फाइनल अटैक माना जा रहा है l हालांकि इजराइल के इस हमले में ईरान के कई ड्रोन को हवा में ही गिराया है लेकिन फिर भी ईरान से इसफाहन एयरबेस में नुकसान तो हुआ है l

क्या है खतरा ?

ईरान,रूस ओर सऊदी अरब जैसे देशो की तरह कई अन्य देशो के लिए पेट्रोलियम एवं अन्य महत्त्वपूर्ण वस्तुओं के आयात का प्रमुख स्त्रोत है इसके युद्ध में शामिल होने से इन वस्तुओं को आयात करने वाले देशो के लिए ये वस्तुएं महँगी होने और ना मिलने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है l

उदहारण के लिए ,आवश्कयकता की वस्तुएं ना मिलने पर देशो के स्टॉक मार्केट गिरने,महंगाई बढ़ने एवं वस्तुओं का अभाव आदि समस्याऍ उत्पन्न होती है जिससे देशो में अस्थिरता की स्थिति बनती है l

देश दुनिया और आस पास की समसामयिक खबरों के लिए जुड़े रहे thenewscast से ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *